आम आदमी पार्टी में तेज़ी के साथ विधायक से सांसद तक का सफ़र तय करने वाले राघव चड्ढा की शादी अक्सर चर्चा में रहती है. इस बीच 'आजतक' ने सीधे राघव चड्ढा से इन चर्चाओं के बारे में पूछा तो मुस्कुराते हुए AAP नेता ने अपने मन की बात कह दी.
सोमवार को पहली बार राज्यसभा सांसद के तौर पर सदन में प्रवेश करने जा रहे राघव चड्ढा अलग अंदाज़ में नज़र आए. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट भी डाला.
आपको बता दें कि राघव अबतक के सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद हैं. गले में 'MP' राज्यसभा का आईडी कार्ड पहने हुए राघव चड्ढा ने कहा कि मैं संसदीय पारी की शुरुआत कर रहा हूं. सबसे बड़े सदन का सबसे छोटा शख्स बनकर जा रहा हूं, तो मन में डर भी घबराहट है. पंजाब के लोगों के हक़ की लड़ाई सदन में लड़ूंगा. 3 करोड़ पंजाबी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
राघव चड्ढा पिछले दिनों 7 जुलाई को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में छोटे भाई की अहम भूमिका में नज़र आए थे. और शादी की रस्म से जुड़ी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे थे. तब राघव चड्ढा ने शादी के सवाल पर सिर्फ इतना कहा था कि छोटे भाई का नंबर बड़े भाई के बाद आता है. इसके बाद 11 जुलाई को राघव चड्ढा को पंजाब सरकार की एडवाइजरी कमिटी का चेयरमैन बना दिया गया, जिस पर विपक्ष ने सत्ता धारी AAP सरकार पर हमला बोल दिया था.
'आजतक' से खास बातचीत में राघव चड्ढा ने कहा कि विपक्ष के सवाल का जवाब लोगों का फतवा देता है. पंजाब के लोगों ने विपक्ष की बोलती बंद कर दी है. आम आदमी पार्टी लोगों को सुविधा देने के लिए सत्ता में आई है नाकि विपक्ष के सवालों में उलझने के लिए.
सुपर CM के आरोपों पर भी राघव ने जवाब देते हुए कहा कि 'ये विपक्ष का प्रोपोगेंडा है, एक अस्थायी कमिटी को सियासी मुद्दा बनाया जा रहा है. मैं दिल्ली में एडवायजर रह चुका हूं, डिप्टी सीएम का फाइनेंसियल एडवाइजर था तब तो विपक्ष को कोई दिक़्क़त नहीं हुई. लेकिन पंजाब में मुद्दा बनाया जा रहा है, विपक्ष के गंदे प्रोपोगेंडा पर कहना चाहता हूं कि आने वाले समय में मान सरकार के पंजाब मॉडल की चर्चा भी होगी'
हालांकि सभी चर्चाओं के बीच एक शादी का सवाल था जिस पर राघव चड्ढा खिलखिलाकर हँसते नज़र आए. 'आजतक' से खास बातचीत में राघव चड्ढा ने अपने मन की बात कहते हुए माना कि वो शादी के लिए तैयार हैं. राघव ने बताया कि उनकी माँ लड़की ढूंढ़ने में व्यस्त हैं और वो जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं. राघव चड्ढा ने कहा कि 'शादी के सवाल का जवाब मेरी माँ से पूछा जाए जो लड़की ढूंढने में व्यस्त हैं. और वो लड़की अभी तक नहीं ढूंढ़ पाई हैं, ये मेरी नाकामी नहीं है. आप उन्हें कहें जल्द से जल्द शादी कराने के लिए, मैं तैयार हूं. मैंने शादी करने के लिए अनुमति दे दी है'