दिल्ली में मंगलवार रात पानी के मुद्दे को लेकर रात भर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं ने जलबोर्ड मुख्यालय में धरना दिया था. बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जलबोर्ड के सीईओ का घेराव किया था. रात भर अधिकारी भी वहीं पर बैठे रहे थे.
जब आम आदमी पार्टी(AAP) से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो पार्टी ने बीजेपी के धरना प्रदर्शन पर तल्ख टिप्पणी की है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चढ्ढा ने बीजेपी नेताओं के इस विरोध को ड्रामा कंपनी बताया है.
अंताक्षरी खेल रहे थे बीजेपी के नेता
राघव चढ्ढा ने कहा कि कल बीजेपी की ड्रामा कंपनी के लोगों ने जलबोर्ड में ड्रामा किया जबकि वे लोग वहां अंताक्षरी खेल रहे थे. उनकी अंताक्षरी कैमरे में कैद है.
राघव चड्ढा ने कहा कि जलबोर्ड में इन नेताओं ने पूरी रात गाना बजाना किया लेकिन एक भी वाजिब सवाल नहीं पूछा. बीजेपी के नेता दिल्ली से जनता से ध्यान भटकाने के लिए उलजलूल हरकत करते हैं.
बीजेपी नेताओं का जलबोर्ड पर कब्जा
मंगलवार शाम 5 बजे दिल्ली बीजेपी के तमाम नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में जलबोर्ड में सीईओ से पानी की स्थिति पर सवाल पूछने पंहुचे थे. संतोषजनक जवाब ना मिलने पर बीजेपी नेताओं ने वहीं पर हंगामा शुरू कर दिया था.
बाद में तकरीबन दो दर्जन बीजेपी नेताओं ने अंदर से जलबोर्ड का दरवाजा बंद करके नारेबाजी शुरू कर दी थी. रातभर सभी नेता अंदर बैठे रहे और अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोलते रहे. बाद में सुबह सभी नेता वहां से निकल गए.
केजरीवाल ने जलबोर्ड की घटना पर सीईओ से रिपोर्ट मांगी है. रात के इस घटनाक्रम के बाद सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जलबोर्ड के सीईओ और तमाम दूसरे अधिकारियो को बुलाकर पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के मुताबिक जल बोर्ड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया कि उन्होंने बीजेपी नेताओं को सभी तरह के जवाब दे दिए.