scorecardresearch
 

अंग्रेजी में नहीं हिंदी में माफी मांगें राघव चढ्ढा: रमेश बिधूड़ी

सांसद रमेश बिधूड़ी ने अब मांग की है कि राघव चड्ढा ने भ्रामक ट्वीट हिंदी भाषा में किया था तो उन्हें माफी भी हिंदी में ही मांगनी होगी. आपको बता दें कि 25 जून को राघव चड्ढा ने पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर एक अखबार की खबर का फोटो लगा कर सांसद रमेश बिधूड़ी के बारे में ट्वीट किया था. जिसके बाद बिधूड़ी ने ट्विटर पर ही खबर का खंडन करते हुए उसे झूठा बताया था. बिधूड़ी की आपत्ति के बाद राघव चड्ढा ने ट्विटर पर ही माफी भी मांग ली थी.

Advertisement
X
रमेश बिधूड़ी
रमेश बिधूड़ी

Advertisement

साउथ दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ भ्रामक खबर ट्वीट करने का मामला बढ़ता नजर आ रहा है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा भले ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर माफी मांग चुके हैं लेकिन उनकी माफी से सांसद रमेश बिधूड़ी संतुष्ट नहीं हैं.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने अब मांग की है कि राघव चड्ढा ने भ्रामक ट्वीट हिंदी भाषा में किया था तो उन्हें माफी भी हिंदी में ही मांगनी होगी. आपको बता दें कि 25 जून को राघव चड्ढा ने पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर एक अखबार की खबर का फोटो लगा कर सांसद रमेश बिधूड़ी के बारे में ट्वीट किया था. जिसके बाद बिधूड़ी ने ट्विटर पर ही खबर का खंडन करते हुए उसे झूठा बताया था. बिधूड़ी की आपत्ति के बाद राघव चड्ढा ने ट्विटर पर ही माफी भी मांग ली थी.

Advertisement

राघव चड्ढा का ट्वीट....

राघव के माफी मांगने के बाद लग रहा था कि मामला यहीं खत्म हो जाएगा. लेकिन अब मंगलवार को सांसद रमेश बिधूडी ने मांग रखी है कि राघव चड्ढा माफी अंग्रेज़ी में नहीं बल्कि हिंदी में मांगे. बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के वक्त से ही आम आदमी पार्टी उनकी छवि खराब करने में लगी है और छवि खराब करने की कोशिश यदि हिंदी में हुई तो राघव चड्ढा को माफी भी हिंदी में मांगनी होगी.

बिधूड़ी ने चेतावनी दी है की चड्ढा ने हिंदी में माफी नही मांगी तो वो बीजेपी के आला नेताओं से बात कर राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे. बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि झूठे आरोप लगाना और झूठी बयानबाजी करना केजरीवाल और उनकी पार्टी नेताओं की आदत में शुमार हो गया है. बिधूड़ी ने कहा कि उनपर लगाए मानहानि के एक मामले में अरविंद केजरीवाल को अदालत से जमानत मिली हुई है लेकिन इसके बावजूद ना तो सीएम केजरीवाल और ना ही पार्टी के दूसरे नेताओं ने इससे अबतक कोई सीख ली है.

Advertisement
Advertisement