साउथ दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ भ्रामक खबर ट्वीट करने का मामला बढ़ता नजर आ रहा है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा भले ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर माफी मांग चुके हैं लेकिन उनकी माफी से सांसद रमेश बिधूड़ी संतुष्ट नहीं हैं.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने अब मांग की है कि राघव चड्ढा ने भ्रामक ट्वीट हिंदी भाषा में किया था तो उन्हें माफी भी हिंदी में ही मांगनी होगी. आपको बता दें कि 25 जून को राघव चड्ढा ने पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर एक अखबार की खबर का फोटो लगा कर सांसद रमेश बिधूड़ी के बारे में ट्वीट किया था. जिसके बाद बिधूड़ी ने ट्विटर पर ही खबर का खंडन करते हुए उसे झूठा बताया था. बिधूड़ी की आपत्ति के बाद राघव चड्ढा ने ट्विटर पर ही माफी भी मांग ली थी.
राघव चड्ढा का ट्वीट....
This morning I came across a picture of a news item circulating on social media indicating that the same has been published in Jansatta. Now it has been indicated that the news item was never published by the said newspaper. (1/2)
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 25, 2018
राघव के माफी मांगने के बाद लग रहा था कि मामला यहीं खत्म हो जाएगा. लेकिन अब मंगलवार को सांसद रमेश बिधूडी ने मांग रखी है कि राघव चड्ढा माफी अंग्रेज़ी में नहीं बल्कि हिंदी में मांगे. बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के वक्त से ही आम आदमी पार्टी उनकी छवि खराब करने में लगी है और छवि खराब करने की कोशिश यदि हिंदी में हुई तो राघव चड्ढा को माफी भी हिंदी में मांगनी होगी.
बिधूड़ी ने चेतावनी दी है की चड्ढा ने हिंदी में माफी नही मांगी तो वो बीजेपी के आला नेताओं से बात कर राघव चड्ढा और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेंगे. बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि झूठे आरोप लगाना और झूठी बयानबाजी करना केजरीवाल और उनकी पार्टी नेताओं की आदत में शुमार हो गया है. बिधूड़ी ने कहा कि उनपर लगाए मानहानि के एक मामले में अरविंद केजरीवाल को अदालत से जमानत मिली हुई है लेकिन इसके बावजूद ना तो सीएम केजरीवाल और ना ही पार्टी के दूसरे नेताओं ने इससे अबतक कोई सीख ली है.