दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि सच्चाई सामने आ ही जाती है.
राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में राहुल ने लिखा, 'सच्चाई के बारे में जो मुझे बात अच्छी लगती है, वो ये कि उसे बाहर आने की आदत होती है.'
The
thing I like about the truth is, it has a
habit of coming outhttps://t.co
/ktaWgvJDRN
— Office of
RG (@OfficeOfRG) May 8,
2017
हालांकि दूसरी तरफ जेडीयू नेता केसी त्यागी ने केजरीवाल का समर्थन किया है. केसी त्यागी बाकायदा सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे.
केसी त्यागी ने बताया कि वो केजरीवाल के घर चाय पीने आए हैं. साथ ही केजरीवाल को समर्थन करने आए हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी विपक्ष को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे.
केसी त्यागी का कहना है कि कपिल मिश्रा ने जो आरोप लगाए हैं, बर्खास्तगी के बाद लगाए हैं. अगर उनका केजरीवाल से कोई पत्राचार हुआ है तो उसको सामने लाना चाहिए. त्यागी का मानना है कि बीजेपी अति उत्साह में काम कर रही है.
हालांकि रविवार को जब कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रूपये लेने का आरोप लगाया था, उसके बाद तमाम विपक्षी दलों ने भी मामले पर सवाल खड़े किए थे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के पंजाब के संयोजक गुरप्रीत गुग्गी ने कपिल मिश्रा के आरोपों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है, 'क्योंकि मामला गंभीर है, आरोप खुद कैबिनेट मंत्री रह चुके व्यक्ति ने लगाए हैं,ऐसे में हम लोग इस मसले पर चाहेंगे कि केजरीवाल कुछ जवाब दें.