कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर हाजिरी लगाई. उन्होंने मजार पर चादर और फूल चढ़ाकर जियारत की.
दरगाह जाने से पहले राहुल गांधी उर्स महल में पहुंचे, जहां ख्वाजा सईद अहमद निजामी ने दस्तारबंदी की. इसके बाद देर रात कांग्रेस उपाध्यक्ष दरगाह पहुंचे. वह काफी देर तक वहां मौजूद रहे. राहुल गांधी ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की है.
Attended the Urs celebration of Hazrat Nizamuddin Aulia pic.twitter.com/eukDTdGOqV
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 28, 2016
विशेष तौर पर सजी दरगाह
30 जनवरी तक चलने वाले 712वें उर्स का आगाज बुधवार को हुआ है. इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान समेत कई देशों से बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचे हैं. उर्स को लेकर दरगाह को विशेष तौर पर सजाया गया है.
निजामुद्दीन औलिया का उर्स तकरीर, मुशायरा और कव्वाली के कार्यक्रमों से गुलजार रहेगा. औलिया के दरबार में सभी धर्मों के लोग पहुंचते हैं.