scorecardresearch
 

यूपी वालों को महाराष्ट्र से भगाती है शिवसेना: राहुल गांधी

दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रवासी समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली को 'प्रवासियों का शहर' करार दिया. दिल्ली में चार दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रवासी समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली को 'प्रवासियों का शहर' करार दिया. दिल्ली में चार दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे.

Advertisement

दिल्ली के अंबेडकर नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'दिल्ली प्रवासियों का शहर है. यह एक लघु भारत जैसा है.'

उन्होंने कहा, 'मेरा परिवार कश्मीर से उत्तर प्रदेश आया और उसके बाद उत्तर प्रदेश से दिल्ली. शीला जी का परिवार भी उत्तर प्रदेश से आया.'

राहुल ने कहा, 'हमारे लिए दिल्ली में सभी बराबर हैं, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. लोग उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र गए और शिव सेना उन्हें वहां से भगा रही है. लेकिन यहां (दिल्ली और कांग्रेस शासित राज्यों में) हम प्यार और भाईचारे से रहते हैं. हम सभी को साथ रखना चाहते हैं.'

उत्तर प्रदेश और बिहार से आ बसे लोगों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी निगाहें जमा रखी हैं और पार्टी ने उन्हें विशेष सुविधाओं का वादा किया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित हालांकि शहर में बुनियादी सुविधाओं पर बढ़ते दबाव के साथ-साथ अपराध में वृद्धि के लिए बड़ी संख्या में आ बसे प्रवासी आबादी को जिम्मेदार ठहराती रही हैं.

राहुल ने कहा कि दीक्षित नीत सरकार ने शहर की सूरत बदली है. उन्होंने कहा, 'शीला सरकार ने दिल्ली को बदल दिया, यहां तक कि विपक्षी भी इसे स्वीकार करते हैं. बीजेपी की कोई सरकार शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली में हुए विकास का मुकाबला नहीं कर सकती.'

Advertisement
Advertisement