राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जासूसी मामले में समन जारी किया है. बस्सी और गृह सचिव को राज्यसभा में 18 मार्च को पेश होना होगा, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने राज्यसभा के नियम 267 के तहत इस पर नोटिस दिया है.
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम ने पार्टी दफ्तर पहुंच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आंखों और बालों के रंग के बारे में पूछताछ की थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस मसले पर सफाई देते हुए कहा कि पुलिस टीम राहुल गांधी की सुरक्षा का सर्वे करने गई थी.
बस्सी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर पुलिस टीम के राहुल गांधी के बारे में पूछताछ करने के पीछे गलत मकसद नहीं छिपा है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों का मकसद किसी तरह की जासूसी नहीं करना है.
उन्होंने कहा कि जासूसी की बातें निराधार हैं. केंद्र सरकार की ओर हमें कोई आदेश नहीं मिला है. केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली पुलिस पर कभी भी किसी तरह का कोई राजनीतिक दबाव नहीं रहा है.
दूसरी ओर, कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के बिना किसी वारंट के राहुल गांधी के बारे में पूछताछ करने को राजनीतिक जासूसी का मामला ठहरा दिया है. पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर का एक अधिकारी कांग्रेस उपाध्यक्ष के ऑफिस में जासूसी और पूछताछ करते हुए पाया गया.
सिंघवी ने मोदी सरकार पर शब्द बाण छोड़ते हुए कहा, 'यह गुजरात मॉडल हो सकता है, भारत का मॉडल नहीं.' कांग्रेस नेता ने दिल्ली पुलिस की इस करतूत के लिए कड़ी आलोचना की.