scorecardresearch
 

अगली पीढ़ी के नेता हैं राहुल गांधी, चाहती हूं बने PM: शीला दीक्षित

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि अगले साल अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो तय करती है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने से कोई गुरेज न हो.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि अगले साल अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो तय करती है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने से कोई गुरेज न हो.

Advertisement

'पार्टी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं राहुल'
दिल्ली में विधानसभा चुनावों में चौथी बार जीत की उम्मीद कर रहीं शीला ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह चाहेंगी कि अगले लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस जीतती है तो राहुल ही प्रधानमंत्री बनें. दीक्षित ने कहा, ‘राहुल गांधी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और पार्टी उनके साथ है. अगर पार्टी जीतती है तो पार्टी देखेगी कि वह अनिच्छुक नहीं हैं. वह लगभग हर रोज या हर दूसरे दिन दौरा कर रहे हैं. देशभर में घूम रहे हैं.’

'अगली पीढ़ी के नेता हैं राहुल'
राहुल की तारीफ करते हुए 75 वर्षीय शीला दीक्षित ने कहा कि वह पार्टी के लिए कड़ी मेहनत प्रयास कर रहे हैं और कांग्रेस में चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की परंपरा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें छह महीने पहले पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वह इस भूमिका को निभा रहे हैं. अभी इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा.’ शीला ने कहा, ‘हम अगले आम चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. मैं चाहूंगी कि वह प्रधानमंत्री बनें क्योंकि वह हमारी अगली पीढ़ी के नेता हैं.’

Advertisement

'कभी पीएम बनने के बारे में नहीं सोचा नहीं बनना चाहती हूं पीएम'
जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या उनके मन में कभी प्रधानमंत्री बनने की बात आई तो उन्होंने ‘नहीं’ में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘नहीं, वाकई ऐसा नहीं हुआ. इस तरह की अटकलें हो सकती हैं. मैं सभी नेताओं की तरह अपना काम करती हूं.’

Advertisement
Advertisement