scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से मिले राहुल और प्रियंका गांधी, कार्ति भी रहे मौजूद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सासंद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ आज तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की.

Advertisement
X
हिरासत में पी चिदंबरम (फाइल फोटो-ANI)
हिरासत में पी चिदंबरम (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • आईएनएक्स केस में गिरफ्तार किए गए हैं चिदंबरम
  • तिहाड़ में चिदंबरम से राहुल और प्रियंका गांधी मिले

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सासंद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ आज तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की. उनके साथ कार्ति चिदंबरम भी रहे. आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तारी के बाद से ही पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में हैं.

पी चिदंबरम से मुलाकात के बाद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से आज राहत मिलेगा. 90 से अधिक दिन से उन्हें तिहाड़ में रखा गया है. राहुल और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की और दिखाया कि पार्टी उनका समर्थन कर रही है.

कार्ति चिदंबरम ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बारे में सुनकर उन्हें (पी चिदंबरम) को खुशी हुई. यह चुनाव बाद गठबंधन है, लेकिन हम महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने के बारे में आश्वस्त हैं.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम से सोमवार को तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी. मुलाकात के बात शशि थरूर ने ट्वीट किया था कि चिदंबरम मजबूत और अच्छे मिजाज में दिखे.

शशि थरूर ने कहा था कि उनके 98 दिनों की जेल की की सजा की हास्यास्पद बात यह है कि कल (मंगलवार) संविधान दिवस है, मगर चिदंबरम का स्वतंत्रता का अधिकार कहां है? यह हमारे लोकतंत्र के बारे में क्या संकेत देता है?

इससे करीब एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चिदंबरम से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दावा है कि चिदंबरम का वजन बीते तीन महीने में 10 किलो से ज्यादा कम हो गया है, साथ ही वे कई बीमारियों से जूझ रहे हैं.

चिदंबरम की ओर से आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिए जाने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहे हैं. चिदंबरम ने वित्त मंत्री रहने के दौरान एफआईपीबी की यह मंजूरी दी थी.

पी चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था फिर 5 सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें बाद में आईएनएक्स मीडिया मामले में धनशोधन के संबंध में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Advertisement