राहुल गांधी के एक बयान को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उन पर तीखा हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से राहुल गांधी को ऐसे बयान को लेकर पीटने की सलाह दी है.
जयपुर में राहुल गांधी ने कही ये बात
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीन-भारत के सैनिकों के बीच झड़प के मसले पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि चीन के मामले पर सरकार लगातार इग्नोर कर रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं.
इस बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा
इसी बयान को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर बहुत ही घटिया बयान दिया है. राहुल कहते हैं कि भारत की बहादुर सेना चीन की सेना से अरुणाचल प्रदेश में पिट रही है. उनके इस बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है. इससे घटिया और कोई बयान नहीं हो सकता है.
राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए
इसके बाद सिरसा ने कहा कि ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए. ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अकल आए. साथ ही देश के लिये थोड़ी वफादारी भी आए.
बीजेपी-आरएसएस डर-नफरत फैला रही
राहुल ने कहा, "मैं इसलिए यात्रा कर रहा हूं क्योंकि बीजेपी और आरएसएस ने डर, नफरत फैलाई है. मैं उसे मिटाने के लिए यात्रा कर रहा हूं. बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत बढ़ा रहे हैं. जिस दिन कांग्रेस जमीन पर उतर जाएगी, उसे कोई हरा नहीं पाएगा. हम कुछ चीजें राज्य इकाइयों पर छोड़ते हैं क्योंकि उन्हें अपनी इकाइयों को निश्चित तरीके से चलाना होता है.