कांग्रेस आज एक चुनावी रैली करने वाली है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पुनर्वास कॉलोनियों के प्लॉट धारकों को मालिकाना हक का प्रमाण पत्र बांटेंगे.
इस रैली का मकसद 45 पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक देने के लिए सर्टिफिकेट बांटने का है, लेकिन इसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है. राहुल गांधी की इस पहली रैली के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. सरकार के इस निर्णय से करीब सात लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.
अधिकारियों ने बताया कि मूल आवंटियों और उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को संपत्ति को फ्रीहोल्ड कराने के लिए मौजूदा सर्किल दरों का पांच प्रतिशत भुगतान करना होगा और 31 मार्च 2007 से पूर्व के निवासियों को इसके लिए सर्किल दर का 30 प्रतिशत भुगतान करना होगा.
कॉलोनी में 31 दिसंबर 2011 से पहले के निवासियों (किराएदारों के अलावा अन्य सभी रहने वालों को) को अपनी संपत्ति के फ्रीहोल्ड अधिकार के लिए सर्किल दर का सौ प्रतिशत भुगतान करना होगा.