किसानों का आंदोलन 54वें दिन भी जारी है. नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों के साथ विपक्षी दल कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 87,5000 करोड़ का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है.' बता दें कि राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं.
13 जनवरी को राहुल गांधी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि '60 से ज्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है.' इससे पूर्व राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि 'क्या कृषि विरोधी कानूनों का लिखित समर्थन करने वाले व्यक्तियों से न्याय की उम्मीद की जा सकती है. ये संघर्ष किसान, मजदूर विरोधी कानूनों के खत्म होने तक जारी रहेगा.'
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार चल रहा है. किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी से खुश नहीं हैं. शनिवार को एक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से नई कमेटी गठित करने की मांग की है. साथ ही प्रदर्शनकारी किसान 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने पर उतारू हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस सुरक्षा का हवाला देकर किसानों को इसकी इजाजत नहीं दे रही है. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है.