scorecardresearch
 

राहुल गांधी के रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेसी

दिल्ली में चुनावों को लेकर रैलियों का दौर तो पहले ही शुरू हो चुका है, मगर इन दिनों कांग्रेस पार्टी अपने युवराज राहुल गांधी की पहली रैली की तैयारी में लगी है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

दिल्ली में चुनावों को लेकर रैलियों का दौर तो पहले ही शुरू हो चुका है, मगर इन दिनों कांग्रेस पार्टी अपने युवराज राहुल गांधी की पहली रैली की तैयारी में लगी है. रैली यूं तो 10 सितंबर को यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होनी है, लेकिन शीला दीक्षित ने अपने सभी विधायकों को बुलाकर  हिदायत दे दी कि चूंकि रैली में राहुल पहुंचेंगे इसलिए भीड़ कम नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

जिन विधायकों को चुनावों की तैयारी के लिए इलाकों में घूमना चाहिए वो कामकाज छोड़ कर शीला के दरबार में दस्तक देने को आए हैं और दस्तक न भी दें तो कैसे, मामला ही ऐसा है. हफ्ते भर बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पहली चुनावी रैली जो होनी है. इसलिए भीड़ जुटाना सरकार की जिम्मेदारी है और दारोमदार इन्हीं विधायकों के कंधे पर है.

कांग्रेस विधायक नसीब सिंह ने कहा, 'हमारे नेता आएंगे इसलिए तैयारी तो करनी ही पड़ेगी.' रैली का मकसद यूं तो 45 पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक देने के लिए सर्टिफिकेट बांटने का है. मगर सर्टिफिकेट के बहाने एक तो राहुल दिल्ली के चुनावी मैदान में कूदेंगे, दूसरा शीला दीक्षित के बेटे और पूर्वी दिल्ली से सांसद संदीप दीक्षित का सियासी चेहरा भी चमकेगा.

यूं तो इतना तय है कि कांग्रेस चौथी बार शीला के चेहरे के साथ ही चुनाव लड़ेगी. मगर कांग्रेसियों को उम्मीद है कि राहुल गांधी का जादू अगर चलता है तो शीला दीक्षित के लिए मुश्किलें थोड़ी आसान जरूर होंगी.

Advertisement
Advertisement