scorecardresearch
 

केजरीवाल के घर PWD घोटाले के सबूत लेकर जाएंगे राहुल शर्मा

09 जून 2107 को राहुल शर्मा ने दिल्ली लोक निर्माण विभाग के लगभग 200 करोड़ के घोटालों को खुलासा किया था जिसमें दिल्ली की 150 से अधिक सड़कें तथा नाले शामिल थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बीते कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके आवाहन किया था कि घोटाले और बेईमानी की कोई भी खबर हो तो उन्हें दी जाए वह उस पर उचित कार्रवाई करेंगे. इसी के मद्देनजर व्हिसल ब्लोवर राहुल शर्मा जिन्होंने अभी हाल ही में पीडब्ल्यूडी के कई बड़े घोटाले और बंसल परिवार से जुड़े घोटाले का खुलासा किया था वह कल अरविंद केजरीवाल के घर मुख्यमंत्री आवास, 06 फ्लैग स्टाफ मार्ग, सिविल लाइन स्थित उनके घर उन्हीं की सरकार से जुड़े सारे सबूत देने जाएंगे.

ज्ञात हो कि 09 जून 2107 को राहुल शर्मा ने दिल्ली लोक निर्माण विभाग के लगभग 200 करोड़ के घोटालों को खुलासा किया था जिसमें दिल्ली की 150 से अधिक सड़कें तथा नाले शामिल थे. उक्त घोटाले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए घोटालों के दस्तावेज मांगे थे.

व्हिसल ब्लोवर राहुल शर्मा ने कहा, "मैं अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर पीडब्लूडी घोटालों के सबूत देने जा रहा हूं तथा साथ ही में जनता के हित और राजस्व हानि को रोकने के लिए ज्ञापन के माध्यम से कुछ मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा और दिल्ली की जनता से भी अपील करता हूं कि जिसको भी पीडब्लूडी घोटालों तथा अरविंद केजरीवाल जी के साड़ू के भ्रष्टाचार के दस्तावेज देखने हों वो मुख्यमंत्री आवास पर आ सकता है."

ज्ञात हो कि बंसल परिवार अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदारी में साढ़ू लगते हैं और PWD घोटालों के खुलासों के बाद राहुल शर्मा पर जानलेवा हमला भी किया गया था.

Advertisement
Advertisement