scorecardresearch
 

GB रोड में छापा, छह साल की बच्‍ची से भी जबरन होता था देह व्‍यापार

दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर देर रात जीबी रोड के रेडलाइट इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में रेडलाइट इलाके से चार लड़कियों को छुड़ाया गया.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ के साथ मिलकर देर रात जीबी रोड के रेडलाइट इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में रेडलाइट इलाके से चार लड़कियों को छुड़ाया गया.

Advertisement

यहां से छुड़ाई गई चारों लड़कियों में एक छह साल की बच्ची भी शामिल है. इन लड़कियों को जबरन देह व्यापार के लिये कोठा नम्बर 42 के तहखाने में रखा गया था और इनपर अत्याचार किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस लड़कियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कोठा इंचार्ज की तलाश कर रही है, जो मौके से फरार हो गई थी. आज इन लड़कियों का मेडिकल कराकर सीडब्ल्‍यूसी में पेश किया जायेगा.

बचाव टीम के जे.एस. शरण ने कहा, 'मुझे मेरे एक हफ्ते पहले सूचना मिली थी कि रेड लाईट इलाके में 3 नाबालिग लड़कियो को लाया गया है. उसी आधार पर छापा मारा गया. यहां कई तहखानों के अंदर से लड़कियों को निकाला गया है

Advertisement
Advertisement