दिल्ली कांग्रेस पार्टी के सचिव विजेन्द्र जिंदल के अलीपुर स्थित रिसोर्ट में पुलिस ने 22 बुकी को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस ने इनके पास से 3 लाख रुपये कैश और एक पिस्टल बरामद की है.
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. ये सारे बुकी दिल्ली जम्मू और हरियाणा से ताल्लुक रखते है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर ये कार्रवाई की गई फिलहाल जांच शुरुआती दौर में है. माना जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है. साथ ही कांग्रेस नेता के रिसॉर्ट पर हुई इस छापेमारी के कारण दिल्ली कांग्रेस के लिए भी दिक्कत खड़ी हो सकती है.
पुलिस विजेंद्र जिंदल से पूछताछ कर रही है. जिंदल ने सफाई देते हुए कहा है कि रिसॉर्ट उनका है लेकिन उन्होंने किराए पर दिया हुआ है.
जिंदल ने पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर रोहिणी विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था.