दिल्ली और एनसीआर में बारिश से एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गुरुवार को शाम से दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है.
दिल्ली में फरवरी की बारिश ने तोड़ा 71 साल का रिकॉर्ड...
इंडिया गेट से लेकर उत्तम नगर और करोल बाग तक झमाझम बारिश हुई है. मयूर विहार इलाके में बारिश के साथ ओले भी पड़े.
मौसम में आए अचानक इस बदलाव के कारण कई इलाकों में जाम लग गया है. आईटीओ और रिंग रोड पर जाम लगने की खबर है.
मौसम ने रोकी ट्रैफिक की रफ्तार
महानगर की सड़कों पर साढ़े पांच बजे अमूमन ऑफिस से घर लौटने वालों की चहल पहल होती है, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने किसी को दौड़कर पेड़ की ओट में छिपने के लिए मजबूर कर दिया तो कोई तेज कदमों से ऑफिस की इमारत में वापस लौट आया.
वसंत की आहट का पैगाम देती पीली पत्तियां सड़कों पर हर तरफ बिखर गई और जिन शाखाओं पर हरे पत्ते थे वह धुले-धुले इतराने लगे.
हालांकि मौसम विभाग ने बड़ी बेदिली से कह दिया कि शहर में इतनी बारिश नहीं हुई कि उसे दर्ज किया जा सके, लेकिन बारिश की बूंदें बहुत से इलाकों में सड़कों, पेड़ों, इमारतों और लोगों के कपड़ों पर दर्ज हो गई.
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आद्रता 29 और 84 प्रतिशत के बीच थी.
विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है. तापमान गुरुवार की ही तरह 16 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.