दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है. यही हाल उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों का भी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती रहेगी.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पूरे उत्तर भारत पर बादल छाया हुए हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा जोधपुर, लखनऊ और कानपुर में भी जमकर भारी बारिश हो रही है. मौसम में बदलाव से मैदानी इलाकों में जाते-जाते सर्दी पर ब्रेक लगा है और तापमान में मामूली गिरावट दी दर्ज की गई है.
खास बात ये है कि इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के उत्तर भारत में दाखिल होते ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी आकर मिलने लगीं. इस वजह से मौसम में नमी की मात्रा बढ़ गई है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के साथ साथ उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है.
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के एक बड़े हिस्से में 2 सेमी से लेकर 4 सेमी की बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तो ज्यादातर जगहों में हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला बना है. अगले 24 घंटों में पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका बढ़ गई है. मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया है.