scorecardresearch
 

बारिश से बढ़ गया है डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा

पिछले 2 दिनों से दिल्ली NCR में जगह-जगह पर हो रही बारिश की वजह से डेंगू चिकनगुनिया का खतरा और बढ़ सकता हैं. क्योंकि इस बारिश में जगह जगह पानी इकठ्ठा हो रहा है और अभी राजधानी का मौजूदा तापमान 30 से 32 के बीच में बना हुआ हैं. ऐसे तापमान में मच्छरों की ब्रीडिंग की ज्यादा संभावना होती है. अब ऐसे में अगर कहीं पानी जमा हो गया तो बड़ी आसानी से मच्छर पनप सकते हैं.

Advertisement
X
डेंगू और चिकनगुनिया अभी और फैलेगा
डेंगू और चिकनगुनिया अभी और फैलेगा

Advertisement

पिछले 2 दिनों से दिल्ली NCR में जगह-जगह पर हो रही बारिश की वजह से डेंगू चिकनगुनिया का खतरा और बढ़ सकता हैं. क्योंकि इस बारिश में जगह जगह पानी इकठ्ठा हो रहा है और अभी राजधानी का मौजूदा तापमान 30 से 32 के बीच में बना हुआ हैं. ऐसे तापमान में मच्छरों की ब्रीडिंग की ज्यादा संभावना होती है. अब ऐसे में अगर कहीं पानी जमा हो गया तो बड़ी आसानी से मच्छर पनप सकते हैं.

दूसरी तरफ डॉक्टर्स का ये भी मानना है कि बारिश होगी तभी मौसम बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी. जैसे ही तापमान 10 से 15 डिग्री के आस-पास आएगा और लगातार 5 से 6 दिनों तक यही तापमान बना रहेगा तभी इन मच्छरों की ब्रीडिंग रुकेगी. ऐसे में बारिश होना भी ज़रूरी है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अपने आखिरी चरण पर है तो हम ये मान सकते हैं यही बारिश ठंड की दस्तक है. लेकिन ये बारिश बीमारियों के लिहाज़ से भी खतरनाक है.

Advertisement

अब ऐसी स्तिथि में सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है. डॉक्टर्स के मुताबिक खतरा अभी टला नहीं है लेकिन अपने आखिरी चरण पर है. फिलहाल मच्छरों से एहतियात बरतने में ही भलाई है. फुल स्लीव कपड़ो में रहना और घर के बाहर पानी इकठ्ठा न होने दें. एजेंसीज को भी फिलहाल फोगिंग और सप्रेयिंग जारी रखने की ज़रुरत है ताकि तापमान गिरने तक मच्छरों से लड़ाई लड़ी जा सके.

Advertisement
Advertisement