scorecardresearch
 

Delhi Rain: CP की दुकानों में भरा पानी, DU में तालाब बनी सड़क... दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी में बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ है मगर कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कनॉट प्लेस, सरिता विहार, डीयू व कई अन्य इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं.

Advertisement
X
दिल्ली की सड़कों पर पानी ही पानी. (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली की सड़कों पर पानी ही पानी. (फोटो- पीटीआई)

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. तड़के सुबह से दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में दिल्ली की मथुरा रोड पर सरिता विहार अपोलो अस्पताल के पास जाम और जलभराव की समस्या देखी जा रही है. गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. कनॉट प्लेस में भी लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

देखिए वीडियो...

कनॉट प्लेस में कई दुकानों में घुसा बारिश का पानी

कनॉट प्लेस में कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है. इसको लेकर कनॉट प्लेस मार्किट एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है. इसके साथ ही डीयू नॉर्थ कैंपस में जलजमाव देखने को मिला है. यहां सड़क पर भारी जलजमाव के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स सड़क पर पानी में वॉलीबॉल खेलते नजर आए. देखिए वीडियो...

वहीं, बारिश के चलते देशबंधु कॉलेज की दीवार गिर गई. इससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. उधर, तिब्बिया कॉलेज सोसायटी में दीवार गिरने से एक महिला (58 साल) की मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब महिला घर के अंदर थी. ये सोसायटी देशबंधु गुप्ता रोड थाना क्षेत्र में आता है.

Advertisement

सदर बाजार में बाढ़ जैसा नजारा

कुछ ऐसी ही स्थिति सदर बाजार में भी देखने को मिल रही है. यहां दुकानों के अंदर बारिश का पानी घुस गया है. सदर बाजार का नजारा ऐसा लग रहा है जैसे कि बाढ़ आ गई हो. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि हनुमान मंदिर, यमुना बाजार और निगम बोध घाट के पास जलभराव के कारण आईएसबीटी कश्मीरी गेट से राजघाट की ओर यातायात प्रभावित है.

गंदे पानी का स्विमिंग पूल बन गईं सड़कें

उधर, नोएडा व आसपास भी सुबह से बारिश हो रही है. इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मगर, बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया है. कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. इससे प्राधिकरण के तमाम दावों की पोल भी खुल गई है. सड़कें मानो गंदे पानी का स्विमिंग पूल बन गई हों. कई जगह जाम की स्थिति बन गई. बता दें कि दिल्ली और नोएडा में अगले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट है. 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (8 जुलाई) से 11 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना है. इसके बाद भी बारिश जारी रहेगी हालांकि इसमें कमी देखी जा सकती है. आज के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. हल्के-हल्के तापमान में बढ़त दर्ज की जा सकती है. अगले हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Advertisement

11 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

वहीं, नोएडा की बात करें तो मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई थी. यहां के कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश देखी गई. इसके साथ नोएडा में भी 11 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 11 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक रह सकता है.

पहाड़ से मैदान तक बारिश का कहर जारी

बता दें कि देश के कई हिस्सों में चाहे पहाड़ हो या मैदान हर जगह बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां बारिश जानलेवा साबित हो रही है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड हो रही है. मैदानी इलाकों का हाल भी बेहाल है.

 

Advertisement
Advertisement