भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में मंगलवार रात हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद राजधानी में गर्मी से थोड़ी निजात मिली और मौसम सुहाना हो गया.
मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत कई इलाको में बारिश की संभावना जताई थी. मंगलवार शाम अचानक मौसम के मिजाज में तब्दीली नजर आई. बादल गरजने के साथ हल्की ठंडी हवाएं चलने लगीं. जिसके बाद रात करीब 9 बजे अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई.
Change in weather due to light drizzle in Delhi pic.twitter.com/FJkpdIlglp
— ANI (@ANI_news) April 25, 2017
बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद राजधानी दिल्ली का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. जबकि नोएडा का तापमान 21 डिग्री हो गया.
बता दें कि अप्रैल में गर्मी ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. राजधानी दिल्ली रेगिस्तान में तब्दील होती नजर आ रही थी. दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था. लू के चलते दिन के वक्त घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.