दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश का माहौल रहा. खबर लिखे जाने तक दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई. दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में दिनभर बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, 'आसमान पर बादल छाए रहेंगे और शहर के कुछ हिस्सों में बारिश और बौछार पड़ने की संभावना है.' दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. शहर में गुरुवार को 1.1 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई.
सुबह 8.30 बजे वातावरण में 83 प्रतिशत आद्रता दर्ज की गई थी. राजधानी में बुधवार का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश से जगह-जगह जलभराव के साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ा. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है.