scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश से मौसम सुहाना

दिल्ली-एनसीआर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को दिन चढ़ने के साथ ही काले बादल छाने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. इस बीच राजधानी और आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है.

Advertisement
X
घने बादलों के बीच दिल्ली-एनसीआर
घने बादलों के बीच दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को दिन चढ़ने के साथ ही काले बादल छाने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. इस बीच राजधानी और आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है.

Advertisement

मई के महीने में मौसम की इस करवट से लोगों को राहत मिली है. बादलों के बीच हल्की हवा ने मौसम को सुहाना बना दिया है. दिल्ली में बारिश और घने बादल के कारण दिन में अंधेरा हो गया. सड़क पर गाड़ि‍यों की लाइट जल गई. इस बीच कुछ इलाकों में बारिश से पहले धूल भरी आंधी भी आई.

मौसम विभाग ने बताया कि मौसम के तेवर में यह बदलाव आगामी दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Advertisement
Advertisement