scorecardresearch
 

Rain Today: दिल्ली में बारिश का अलर्ट, यूपी में भी बरसेंगे बादल, जानें मौसम का अपडेट

Today Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में आज (शनिवार) यानी 07 अगस्त को बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement
X
Delhi Weather Forecast Today 07 August 2021
Delhi Weather Forecast Today 07 August 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी से राहत
  • दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना
  • यूपी में भी बदला मौसम, एमपी में अलर्ट

Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों मॉनसून के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल रहा है. उमस भरी गर्मी के बीच हल्की बूंदाबांदी से ही उत्तर भारत में मौसम सुहावना है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में आज (शनिवार) यानी 07 अगस्त को बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है. वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, बुलंदशहर, बिलारी, मिलक, बागपत, चंदौसी और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. दिल्ली में आज (शनिवार) अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

Advertisement
Delhi Weather Forecast Today 07 August 2021 IMD Updates

मौसम विभाग ने दिल्ली में 9 अगस्त तक प्रतिदिन हल्की से बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि दिल्ली में अगस्त में सामान्य वर्षा होने की संभावना है. 

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की चेतावनी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट के जारी किया है. आईएमडी ने प्रदेश के पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर के अलग-अलग स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट के तहत बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके अलावा सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और श्योपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

 

Advertisement
Advertisement