पिछले दिनों दिल्ली में जोरदार बारिश हुई थी, जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया, मगर शनिवार को चंद मिनट की बारिश में दिल्ली के कई इलाकों में पानी ही पानी देखने को मिला.
कनॉट प्लेस के पास मिंटो रोड के अंडरपास में जल भराव के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली यानी कुल मिलाकर कुछ भी नहीं सुधरा है, ना तो निगम ने सुध ली और ना ही पीडबल्यूडी ने कुछ किया.
नॉर्थ दिल्ली में सबसे बुरा हाल
पूर्वी दिल्ली से लेकर उत्तरी दिल्ली तक बारिश के कारण हालत काफी खराब दिखाई दी. यहां बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भरने के चलते एक ट्रक फंस गया. दिल्ली ट्रान्स्पोर्ट कॉर्पोरेशन बस के चालक का कहना था कि यहां काफी समय से ऐसे ही सड़क खराब है, अब तक कोई सुधान नहीं हुआ है.
'आज तक' ने किया था सतर्क
दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों की बदहाली 'आज तक ने पहले ही दिखाई थी, मगर पीडबल्यूडी ने इन सड़कों पर केवल मिट्टी डालकर ही काम को टाल दिया. बारिश होते ही मिट्टी बह गई. उम्मीद है कि सरकार अब सुधार करेगी.