scorecardresearch
 

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, गर्मी से राहत, जानें अगले 4 दिनों के मौसम का अपडेट

Rain In Delhi: मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में महीने के आखिरी 10 दिन में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक हुई कम बारिश की भरपाई होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
दिल्ली में बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
दिल्ली में बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

दिल्ली में बारिश शुरू हो गई है. इसी के साथ झुलसा देने वाली गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के कारण राजधानी की हवा में ठंडक भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने पहले ही इस बात अनुमान व्यक्त कर दिया था कि दिल्ली में शुक्रवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और अगले 4 से 5 दिनों तक यह लगातार जारी रहेगा.

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में महीने के आखिरी 10 दिन में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक हुई कम बारिश की भरपाई होने की उम्मीद है. दिल्ली में अगस्त में आमतौर पर 247.7 मिलीमीटर बारिश होती है. मौसम विज्ञान विभाग ने इस महीने दिल्ली में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई थी.

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हल्की बारिश की संभावना है.

एमपी के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) की ओर से मध्य प्रदेश के 21 जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, धार और नरसिंहपुर जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) हो सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित राज्य के 10 संभागों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. मध्य प्रदेश में इस महीने में दूसरी बार बारिश का दौर चल रहा है. पहली बार प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ग्वालियर व चंबल संभाग में बारिश से तबाही मची थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement