scorecardresearch
 

Delhi Weather: अक्टूबर की बारिश ने तोड़ा 61 साल का रिकॉर्ड, राजधानी में यलो अलर्ट जारी

Weather in Delhi: 1910 के बाद से अक्टूबर माह में और 24 घंटों में चौथी सबसे अधिक वर्षा है. अभी महीना खत्म होने में 13 दिन बचे हैं ऐसे में यही रुख रहा तो अक्टूबर में बरसात का रिकॉर्ड टूट सकता है

Advertisement
X
रविवार को राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई.
रविवार को राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारिश ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया
  • 24 घंटों में चौथी बार सबसे अधिक वर्षा

Weather in Delhi: राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है. रविवार को राजधानी में मूसलाधार बारिश हुई और इस बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने की इस बारिश ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अबतक अक्टूबर में 94.6 एमएम बारिश हुई है. वहीं इससे पहले 1960 में 93.4 एमएम बारिश हुई थी. 

Advertisement

इतना ही नहीं यह वर्ष 1910 के बाद से अक्टूबर माह में और 24 घंटों में चौथी सबसे अधिक वर्षा है. अभी महीना खत्म होने में 13 दिन बचे हैं ऐसे में यही रुख रहा तो अक्टूबर में बरसात के सारे रिकॉर्ड टूट सकते है. वहीं अगले 24 घंटे में भी दिल्ली में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली में इस साल के पहले महीने यानी जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में सर्दियों के बीच भारी बारिश से 21 साल का रिकॉर्ड टूट गया था. जनवरी के पहले हफ्ते में ही 56.6 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई. जबकि पिछले कई सालों से जनवरी में यह 21-22 मिलीमीटर के करीब रहती थी. 

अक्टूबर महीने में बारिश -

साल बारिश (एमएम)
1910  185.9
1954   238.2
1956   236.2
1960 93.4
2004  89.0
2021 94.6

 

Advertisement

 

24 घंटे में सबसे अधिक बारिश -

साल          बारिश (एमएम)
1910 152.4
1954      172.4
1956      111.0
2021        87.9
   

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement