दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को हल्की बारिश हुई. अचानक हुई इस बारिश से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिला. यमुना किनारे आर्ट ऑफ लिविंग के आयोजन पर भी इस बारिश के कारण मुसीबत बढ़ गई.
Light showers in various parts of Delhi pic.twitter.com/XAQIP7tfYx
— ANI (@ANI_news) March 11, 2016
अगले तीन दिनों तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग दिल्ली में 11 से 13 मार्च के बीच वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन कर रही है. इस आयोजन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. तीन दिनों में देश-विदेश से करीब 35 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है.
Light drizzle at the venue of #WorldCultureFestival in Delhi. pic.twitter.com/AMq4CRyAmH
— ANI (@ANI_news) March 11, 2016
यमुना तट पर कार्यक्रम का आयोजन
इसका आयोजन यमुना नदीं के किनारे के इलाकों में किया जा रहा है. ऑर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजन के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से आयोजन में आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.