scorecardresearch
 

दिल्ली, एनसीआर में बारिश से लौटी ठंड

सर्दी के मौसम में बारिश क्या पड़ी फरवरी के महीने में हवाओं में सिहरन लौट आई. दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में सोमवार से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से उत्तर भारत में ठंड एक बार फिर लौट आई है.

Advertisement
X
दिल्ली में बढ़ी ठंड
दिल्ली में बढ़ी ठंड

सर्दी के मौसम में बारिश क्या पड़ी फरवरी के महीने में हवाओं में सिहरन लौट आई. दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में सोमवार से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से उत्तर भारत में ठंड एक बार फिर लौट आई है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में आसमान में बादल उमड़-घुमड़कर रुक-रुककर बरसे. मौसम में ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में आए बदलाव के लिए खास तरह की परिस्थितियां जिम्मेदार हैं. जहां एक तरफ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अपना असर दिखा रहा है तो दूसरी तरफ गुजरात के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर से नम हवाएं उत्तर भारत की तरफ फेंक रहा है. वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से भी नम हवाओं का प्रवाह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर तक आ रहा है. इस वजह से देश के एक बड़े इलाके में बादलों की आवाजाही बन गई है. जानकारो के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों के चलते कई जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग के डायरेक्टर एम दुरई स्वामी के अनुसार उत्तर भारत में फिलहाल हवाओं का रुख बदला हुआ है और कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है इससे दिन के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. लिहाजा लोगों को अच्छी खासी ठंड महसूस हो रही है.

हालांकि यह बारिश जनजीवन को अस्तव्यस्त करने वाली जरूर है लेकिन यह बारिश रबी सीजन की फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

Advertisement
Advertisement