देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. पहले ठंडी हवाएं और फिर तेज बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश होते ही ट्रैफिक जाम का डर सताने लगता है.
आज (4 सितंबर) भी अगर बारिश ज्यादा हुई तो जाम और जलजमाव की परेशानी देखने को मिल सकती है. ऑफिस से लौटने वाले समय ये परेशानी कई गुना बढ़ जाती है. बता दें कि मौसम विभाग ने आज यहां अच्छी बारिश के आसार जताए थे. बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 4 सितंबर को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा IMD का अनुमान है कि 4 और 5 सितंबर को दिल्ली-NCR में खूब बारिश होगी. उसके बाद 6 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बता दें कि दिल्ली में मॉनसून 2 सितंबर से फिर एक्टिव हो गया है. इसके बाद से मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया था, क्योंकि मॉनसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के आसपास से गुजर रहा है, जिससे राजधानी और इससे सटे इलाकों में मौसम ने फिर से करवट ली है. विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहे लो प्रेशर सिस्टम से मॉनसून सिस्टम को काफी ह्यूमिडिटी मिल रही है. इसलिए आगामी दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.