scorecardresearch
 

Delhi-NCR Rain: ट्रैफिक जाम के लिए हो जाएं तैयार! गुरुग्राम में जोरदार बारिश, दिल्ली-नोएडा में भी बदला मौसम

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है और उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 4 सितंबर को दिल्ली-NCR में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Delhi-NCR Rain
Delhi-NCR Rain

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है. पहले ठंडी हवाएं और फिर तेज बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश होते ही ट्रैफिक जाम का डर सताने लगता है.

Advertisement

आज (4 सितंबर) भी अगर बारिश ज्यादा हुई तो जाम और जलजमाव की परेशानी देखने को मिल सकती है. ऑफिस से लौटने वाले समय ये परेशानी कई गुना बढ़ जाती है. बता दें कि मौसम विभाग ने आज यहां अच्छी बारिश के आसार जताए थे. बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 4 सितंबर को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा IMD का अनुमान है कि 4 और 5 सितंबर को दिल्ली-NCR में खूब बारिश होगी. उसके बाद 6 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में मॉनसून 2 सितंबर से फिर एक्टिव हो गया है. इसके बाद से मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया था, क्योंकि मॉनसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के आसपास से गुजर रहा है, जिससे राजधानी और इससे सटे इलाकों में मौसम ने फिर से करवट ली है. विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहे लो प्रेशर सिस्टम से मॉनसून सिस्टम को काफी ह्यूमिडिटी मिल रही है. इसलिए आगामी दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement