राजधानी दिल्ली में दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद सूबे के लोगों के लिए शाम राहत की बारिश लेकर आई. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई हल्की बारिश के चलते हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार (15 नवंबर) और सोमवार (16 नवंबर) को दिल्ली में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश से प्रदूषण का स्तर कम होगा और साथ ही दिल्ली में स्मॉग भी छटेगा. इसके अलावा राजधानी में जल्द ही ठंड भी दस्तक देगी.
दिल्ली में बारिश की वजह से PM 10 और PM 2.5 में सुधार देखने को मिला है. सुबह 8:30 बजे तक जिन इलाकों में प्रदूषण लगभग 8 गुना ज्यादा था, वहां बारिश होने के बाद शाम को प्रदूषण का स्तर अब 3 गुना ही रह गया है. दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के मुताबिक बवाना में PM 10 का स्तर 335 तक पहुंच गया है तो वहीं PM 2.5 का स्तर 151 है.
ये है अलग-अलग इलाकों में AQI
इंडिया गेट
PM 10 - 228
PM 2.5 - 129
आनंद विहार
PM 10 - 250
PM 2.5 - 152
पंजाबी बाग
PM 10 - 240
PM 2.5 - 147
द्वारका
PM 10 - 278
PM 2.5 - 132
पटपड़गंज
PM 10 - 256
PM 2.5 - 136
आतिशबाजी से खराब हुई आबोहवा
बता दें कि दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाने की आशंका जताई जा रही थी. पटाखे जलाए जाने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा भी लेकिन बारिश के चलते इसमें गिरावट दर्ज की गई है. बैन के बाद भी दिल्ली में पटाखे जलाए जाने के चलते कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. राजधानी के कई इलाकों में हवा का स्तर 999 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया था.