दिल्लीवासियों की गुरुवार की सुबह एक बार फिर से उमस के बीच हुई. आर्द्रता का स्तर 77 फीसदी के करीब रहा.
बहरहाल, मौसम अधिकारी ने आज बारिश होने की संभावना जताई है, इससे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को उमस से कुछ राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘आसमान आमतौर पर साफ रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.’ गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और 8.30 बजे तक कहीं बारिश नहीं हुई थी.
अधिकारी ने कहा, ‘अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर रहते हुए 36.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.’
बुधवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा था जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उमस लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई थी और 56 और 89 फीसदी के बीच रिकॉर्ड की गई थी. इस वजह से दिल्ली के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था.