दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों तक दिल्ली और आपपास के इलाकों में मौसम करवट लेने जा रहा है. मॉनसून की नम हवाओं में एक बार फिर से राजधानी के आसमान पर उथल-पुथल शुरू होने जा रहा है.
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पड़ेंगी फुहारें
हवाओं में हो रही हलचल के चलते दिल्ली एनसीआर में आसमान पर घने बादलों का जमावड़ा शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 24 अगस्त को दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बारिश की खासी संभावना है. मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक ऐसा इसलिए होने जा रहा है क्योंकि मॉनसून का अक्ष दक्षिण दिशा से खिसकर उत्तर दिशा की तरफ जा रहा है. अगले 24 घंटों में मॉनसून का अक्ष दिल्ली के पास से होकर गुजर रहा होगा. मॉनसून के अक्ष में हो रही हलचल का सीधा असर मॉनसूनी हवाओं पर पड़ता है. ऐसे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून की फुहारें पड़नी शुरू हो जाएगी.
पिछले 10 दिन में बारिश सामान्य से कम
मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 10 दिनों से उत्तर भारत में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में मॉनसून की सक्रियता काफी घटे हुए स्तर पर थी. इस वजह से इन इलाकों में मॉनसून की बारिश सामान्य के मुकाबले 23 से 25 फीसदी कम दर्ज हुई है. लेकिन ये स्थिति फिलहाल बदलने जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक राजधानी के आसमान पर आमतौर पर बादलों का जमावड़ा रहेगा. इस दौरान शाम के वक्त एक दो बार हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है.
27 अगस्त से बढ़ेगी तीव्रता
27 अगस्त की शाम से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी और 28 अगस्त की सुबह होते होते कई जगहों पर 5 से 6 सेंटीमीटर की बारिश हो चुकी होगी. दिल्ली एनसीआर में जब मॉनसून के बादल बरस रहे होंगे तो उड़ीसा और तटीय आंध्रप्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश होने की अच्छी संभावना है. लेकिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों को इस दौरान भारी बारिश से निजात मिली रहेगी. इसी के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश को भी भारी बारिश से मुक्ति मिली रहेगी.