राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ले ली है. शाम तेज आंधी के साथ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली के कई इलाकों में हुई इस बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी है.
मौसम में आए इस बदलाव की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सुबह के वक्त राजधानी दिल्ली में तेज धूप ने लोगों के लिए जहां परेशानी बढ़ा रखी थी तो वहीं शाम के वक्त लोग बारिश का मजा लेते नज़र आए. बारिश के इस मस्ती में लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा. दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाले रूट पर लोगों को जाम से झूझना पड़ा. यही नहीं अक्षरधाम पर भी गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के मौसम में ये बदलाव देखने को मिला है. इसके चलते दिल्ली और एनसीआर में पिछले दो तीन दिन से इसी तरह का मौसम बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग की माने तो गुरुवार से मौसम एक बार फिर सामान्य होगा और तेज धूप और गर्मी से लोगों को जूझना पड़ेगा.
इसके साथ ही अप्रैल के महीने में इस तरह का मौसम होना अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ता नज़र आया है. अप्रैल के महीने में तापमान में जिस तरह की गिरावट देखी गई है उसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 15 तारीख से दिल्ली एनसीआर के तापमान में भारी बढ़त देखने को मिलेगी. लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा.