दिल्ली वालों को बिन मौसम बरसात से थोड़ी राहत तो मिली जरूर है. लेकिन ये राहत आफत भी बन सकती है. जी हां इस बारिश से जगह जगह भरे पानी के गड्ढें मच्छरों को पनपने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हो सकते हैं. ये मच्छर साफ या ठहरे पानी में आसानी से पनप जाते हैं और यही मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की वजह बनते हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए ज़रूरी है कि पानी को कहीं इकठ्ठा न होने दें. डॉक्टर्स की माने तो इस साल साईकल के मुताबिक मलेरिया होने की ज्यादा संभावना हैं.
मलेरिया के मच्छर ठहरे पानी मे ही पनपते हैं. इसलिए भूलकर भी पानी को कहीं इकठ्ठा न होने दें. इसके अलावा ये मच्छर एकदम सुबह और देर शाम को ही काटते हैं ,जबकि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है. इसके अलावा मलेरिया में भी तेज बॉडी पेन के साथ तेज़ बुख़ार भी आता हैं.
डॉक्टरी सलाह के बिना कोई दवाई न लें, एस्प्रिन या डिस्प्रिन का सेवन हरगिज़ न करें. ज्यादा बुखार हो तो सिर्फ पेरासिटामोल पर विश्वास करें. इस तरह के किसी भी लक्षण पर तुरंत ब्लड टेस्ट करवाये ओर फिर आगे की दवाइयां लें. तो इसलिए इस मौसम में मच्छरों के पनपने की ज्यादा संभावना हैं हम लोग सिर्फ बचाव की कोशिश करें तो ज्यादा अच्छा होगा.