scorecardresearch
 

Delhi Traffic Alert: बारिश में फिर दरिया बनी दिल्ली, सड़कें जलमग्न, गाड़ियों की थमी रफ्तार, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की स्थिति है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Delhi Traffic Alert
Delhi Traffic Alert

देश की राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार), 23 अगस्त को कुछ देर ऐसी बारिश हुई कि कई इलाके एक बार फिर जलमग्न हो गए हैं. बारिश के पानी में सड़कें डूब गईं हैं और वाहनों की रफ्तार थम गई है. हालांकि, मौसम की करवट से गर्मी में राहत मिली है. बता दें कि मौसम विभाग ने आज दिल्ली में तेज बारिश के आसार जताए थे. बारिश के बाद कई सड़कों पर जलभराव के कारण गाड़ियों की रफ्तार थमी है. अब ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

Advertisement

दिल्ली के इलाकों में ट्रैफिक जाम, रूट डायवर्ट

किंग्सवे कैंप चौक रेड लाइट पर एक बस के खराब होने के कारण हकीकत नगर से आजादपुर की ओर जाने वाले कैरिजवे में रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.

जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. ट्रैफिक को वजीराबाद की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. यात्री एनपीएल की ओर पहुंचने के लिए रोड नंबर 51 का उपयोग कर सकते हैं.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 27 अगस्त तक मध्यम बारिश के आसार हैं. हालांकि, एक दिन यानी 24 अगस्त को बारिश की तादाद में कमी देखी जा सकती है.

Delhi weather update

अगस्त में टूटा बारिश का रिकॉर्ड

Advertisement

बता दें कि अगस्त की बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. अगस्त 2024 में दिल्ली में मौसम का अभूतपूर्व पैटर्न देखा गया, जिसमें ऐतिहासिक आंकड़ों को पार करते हुए अत्यधिक बारिश हुई है. 22 अगस्त तक शहर में 11 बारिश वाले दिन दर्ज किए गए, जो पहले से ही औसत 10.2 दिनों से अधिक है. महीने में अभी नौ दिन बाकी हैं, उम्मीद है कि यह संख्या और बढ़ेगी. इस महीने कुल बारिश 269.9 मिमी तक पहुंच गई है, जो 2014 के बाद से पहले 22 दिनों में सबसे अधिक दर्ज की गई है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

IMD के मुताबिक, बारिश की ज्यादा तादाद की वजह बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र को कहा जा सकता है. यह प्रणाली गहरे अवसाद में बदल गई, जिसने मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत को गहराई से प्रभावित किया. शेष चक्रवाती परिसंचरण 16 अगस्त तक पूर्वोत्तर राजस्थान क्षेत्र में बना रहा, जिसके कारण 7 से 16 अगस्त तक दिल्ली में लगातार मध्यम बारिश हुई. इन स्थितियों के परिणामस्वरूप क्षेत्र में एक असाधारण मॉनसून का मौसम रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement