गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल छात्रों को स्वच्छ भारत अभियान की दूसरी सालगिरह पर स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि 2019 तक केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय किया गया स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का लक्ष्य हासिल कर लेगा. इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल नजीब जंग, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अलोक वर्मा भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली नगर निगम ने किया था.
सफाई अभियान पर बोलते हुए उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिलचस्प किस्सा सुनाया और गंदगी फैलाने वालों पर तंज भी कसा. एलजी ने कहा कि दिल्ली का दिल एनडीएमसी है और यहां बापू जब भी दिल्ली आया करते थे, तो इसी इलाके में रुकते थे. रीगल बिल्डिंग में मेरा जन्म हुआ. दिल्ली बहुत साफ सुथरा शहर था, पिछले 40 साल से दिल्ली साफ नहीं थी. एनडीएमसी की रूह बोतल में बंद हो गई, लेकिन पिछले 2 साल में स्वच्छ अभियान से ये जिन्न बाहर निकल आया है. मुझे उम्मीद है कि पूरे हिंदुस्तान का दिल दिल्ली एक ऐसी जगह बने, जिस पर सबको नाज हो.
सफाई अभियान के इस कार्यक्रम में नई दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को अच्छे काम ले लिए सम्मानित भी किया गया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्कूल के बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई कि हर साल में 100 घंटे श्रम दान करूंगा और 10 हजार लोगों से सफाई करवाने के लिए प्रेरित करूंगा.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान को जनआंदोलन बताते हुए कहा कि इस अभियान से छोटे-छोटे बच्चों का व्यवहार बदला है. बड़े या बुजुर्ग भी कहीं कूड़ा फेंक दें तो घर के बच्चे उन्हें रोकने का काम करते हैं. कचरा मैनेजमेंट पॉलिसी का इस्तेमाल देश में हो रहा है. कचरे से खाद और ऊर्जा दोनों बन सकती है. जाहिर है कि मोदी सरकार ने नई दिल्ली नगर निगम इलाके को स्मार्ट सिटी बनाने का फैसला किया है, यही वजह रही की राजनाथ सिंह ने एनडीएमसी अधिकारियों की जमकर तारीफ की. गृहमंत्री ने बताया कि साफ-सफाई के मामले में नई दिल्ली नगर निगम 14वें स्थान पर था, लेकिन आज नई दिल्ली चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जिसे जल्द ही नंबर 1 बनाया जाएगा.