scorecardresearch
 

राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के लिए सभी दलों के प्रत्याशी पहुंचे. यहां आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होना है. मंगलवार 21 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन था.

Advertisement
X
राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव
राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव

Advertisement

दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के लिए सभी दलों के प्रत्याशी पहुंचे. यहां आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे के बाद उपचुनाव होना है. मंगलवार 21 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन था.

दिल्ली में गुरुद्वारा सिख कमेटी के प्रमुख अकाली समर्थित मंजीत सिंह जीके का कहना है, 'जिस तरह से आम आदमी पार्टी के विधायक ने राजौरी गार्डन की जनता के साथ धोखा किया है. जनता इस पार्टी को सबक सिखाएगी. ये भगौड़े हैं. अब पुरानी बोतल में सामान बदलने से फर्क नहीं पड़ेगा. अकाली दल ने दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव में क्लीन स्वीप किया. बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में क्लीन स्वीप किया. हम लोगों का गठबंधन जीत दिलाएगा.

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, 'हमारा गठबंधन अटूट है. भले ही लोग टिकट के दावे करें लेकिन बीजेपी में जब टिकट घोषित हो जाता है, तो सब लोग मिलकर चुनाव लड़ते हैं. उम्मीद है कि दिल्ली में सबसे बड़ी जीत होगी.

Advertisement

राजौरी गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कुछ दिनों बाद एमसीडी का चुनाव है और लोगों में कंफ्यूजन ना हो इसलिए वह कमल के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ रहे हैं.

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही मीनाक्षी चंदेला कहना है कि राजौरी गार्डन में बीते कुछ दिनों में कई चुनाव हुए हैं. राजौरी गार्डन के लोगों ने सिरसा जी और जरनैल सिंह दोनों के काम देखें, ऐसे में अब उन्हें मौका मिलेगा. कांग्रेस ने पंजाब में वापसी की है, अब दिल्ली में भी खाता खुलेगा.

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरजीत सिंह भी नामांकन कराने पहुंचे. हरजीत सिंह का कहना है कि जनता ने पहले भी आम आदमी पार्टी को जिताया था. इस बार भी दिल्ली सरकार के काम देखते हुए आम आदमी पार्टी ही जीतेगी.

Advertisement
Advertisement