scorecardresearch
 

स्कूली बच्चों से मिले राजपाल यादव, कहा- मैं तख्ती लेकर पढ़ने जाता था

फिल्मी कलाकारों से लेकर जाने माने खिलाड़ियों की मदद से दिल्ली सरकार स्कूली बच्चों से संवाद कर रही है. इसी सिलसिले में राजपाल यादव मयूर विहार फेस 2 के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंचे.

Advertisement
X
राजपाल यादव और मनीष सिसोद‍िया
राजपाल यादव और मनीष सिसोद‍िया

Advertisement

फिल्मी दुनिया के हास्य कलाकार राजपाल यादव अब आम आदमी पार्टी सरकार के साथ मिलकर स्कूली बच्चों को कला और नाट्य अभिनय के लिए प्रोत्साहित करेंगे. राजपाल यादव ने मंगलवार को मयूर विहार फेस 2 के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया. इस दौरान स्टूडेंट्स ने उनके स्कूली जीवन, फिल्मी करियर के संघर्ष को लेकर सवाल पूछे. इस दौरान राजपाल यादव ने कहा, ''मैं प्राइमरी स्कूल में तख्ती लेकर पढ़ने जाता था.''

बता दें, केजरीवाल सरकार अपने बजट का सबसे ज्यादा हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर रही है. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और क्लासरूम के बिगड़ते हालात को बेहतर करने के अलावा सरकार ऐसे बच्चों को भी तलाश रही है, जो खेलकूद, संगीत, थिएटर का हुनर रखते हों. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में बताया था कि बहुत जल्द सरकारी स्कूलों में शाम के समय आर्ट, म्यूजिक, थियेटर की स्पेशल क्लासेस लगनी शुरू हो जाएंगी.

Advertisement

फिल्मी कलाकारों से लेकर जाने माने खिलाड़ियों की मदद से दिल्ली सरकार स्कूली बच्चों से संवाद कर रही है. इसी सिलसिले में राजपाल यादव मयूर विहार फेस 2 के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंचे. स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए राजपाल यादव ने अपने बचपन को याद किया. उन्होंने कहा, "मैं प्राइमरी स्कूल में तख्ती लेकर पढ़ने जाता था. अगर आज कोई मुझसे पूछे कि यहां तक क्या खोकर पहुंचे तो मेरा एक ही जवाब होगा कि बचपन. आप सब इस उम्र को जियो. ये बचपन आपको दोबारा नहीं मिलेगा."

Advertisement
Advertisement