आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में सीलिंग के मुद्दे को उठाकर मोदी सरकार पर व्यापारियों से दुश्मनी जैसा बर्ताव करने का इल्जाम लगाया. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में सीलिंग से व्यापारी दहशत में हैं और आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है.
सिंह ने कहा कि दिल्ली के 7 लाख व्यापारी सीलिंग से परेशान हैं. इसके अलावा इन दुकानों पर काम करने वाले लोग भी इसकी चपेट में हैं. जबकि व्यापारियों ने 4 हजार करोड़ रुपये कनवर्जन फीस जमा किए हैं. इसके बाद भी वो सीलिंग का सामना कर रहे हैं. कस्तूरबानगर के एक व्यापारी ने डेढ़ लाख रुपये जमा किया है. इसके बाद भी सीलिंग के तहत उसकी दुकान सील कर दी गई.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुगलों और अंग्रेजों के जमाने के बाजार, चांदनी चौक और चावड़ी बाजार को भी सीलिंग के तहत सील किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश की सरकार राजधानी में रह रही है और दिल्ली का नमक खाती है. ऐसे में सरकार से अनुरोध है कि व्यापारियों को राहत देने के लिए सीलिंग को रोका जाए.
संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की व्यापारियों से क्या दुश्मनी है कि पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब दिल्ली में सीलिंग से उन्हें परेशान किया जा रहा है.