केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्रैफिक से बचने के लिए दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो में सफर किया. दरअसल, राठौर और तिवारी गुरुवार को क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से सम्पर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत मिलने उनके घर पहुंचे.
सहवाग का घर साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में है जहां पहुंचने और वहां से वापस आने में अक्सर ट्रैफिक जाम और धीमे यातायात के कारण ज्यादा समय लगता है. दिल्ली के इसी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौर और मनोज तिवारी ने मेट्रो को चुना. दोनों क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के घर गए और फिर सम्पर्क फ़ॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत बीते 4 साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. आपको बता दें कि 26 मई को मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी सम्पर्क फ़ॉर समर्थन कार्यक्रम चला रही है. जिसमें समाज के हर तबके में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के मकसद से जन अभियान चलाया जा रहा है.
वीरेंद्र सहवाग से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी छतरपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे और फिर मेट्रो में सवार हो गए. दोनों ने छतरपुर से केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो में सफर किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो मुसाफिरों से भी बातचीत की. सफर के दौरान कई लोगों ने राज्यवर्धन सिंह राठौर और मनोज तिवारी के साथ सेल्फी भी ली. मेट्रो में सफर को राज्यवर्धन सिंह राठौर ने समय की बचत बताया. सफर पूरा करने के बाद राठौर ने ट्वीट किया.
Took the metro today with @ManojTiwariMP ji , smartest way to get around the traffic in the city saving a lot of precious time.
Metro trains, I think are inspirational stories on the move. Every seat, every pair of feet, is a story worth exploring! pic.twitter.com/mBwBMHDql0
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 5, 2018
मनोज तिवारी पहले भी कर चुके हैं मेट्रो की सवारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी इससे पहले भी मेट्रो की सवारी कर चुके हैं. दिसम्बर 2016 में नोटबंदी के बाद मनोज तिवारी ने सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन से पटेल चौक मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया था और लोगों को डिजिटल ट्रांसेक्शन के लिए जागरूक किया था.