scorecardresearch
 

IPS राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर हंगामा, AAP विधायक दिल्ली विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

दिल्ली विधानसभा द्वारा जारी कार्यसूची में कहा गया है कि 'उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में चर्चा' होगी.

Advertisement
X
राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है
राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर हंगामा
  • कांग्रेस और AAP ने उठाए सवाल

राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाए जाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाने की तैयारी है. आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हो रहा है.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा द्वारा जारी कार्यसूची में कहा गया है कि 'उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में चर्चा' होगी. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा, अखिलेश त्रिपाठी और सोम दत्त इसपर सदन में चर्चा करेंगे.

कांग्रेस ने भी उठाए सवाल

IPS राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) की नियुक्ति पर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि राकेश अस्थाना को नियमों की अनदेखी करके यह पद दिया गया है.

पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि अस्थाना पीएम मोदी के चहेते हैं, इसलिए उन्हें यह पद सौंपा गया है. कांग्रेस प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि अस्थाना के रिटायरमेंट के सिर्फ चार दिन बाकी थे, फिर भी उनको नई पोस्टिंग दी गई.

बता दें कि IPS अधिकारी राकेश अस्थाना ने बुधवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है.

Advertisement

पवन खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा, 'पहले के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर सर्विस के छह महीने से कम का वक्त बचा है तो फिर DGP स्तर की कोई नियुक्ति नहीं होगी.' खेड़ा ने आरोप लगाया कि केंद्र ने सभी मानदंडों को दरकिनार कर अस्थाना को यह पोस्ट दी है.

Advertisement
Advertisement