scorecardresearch
 

AAP MLA राखी बिडलान की भाभी ने लिखित समझौते के बाद वापस लिया केस

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिडलान की भाभी प्रियंका ने अपने पति विक्रम पर मारपीट करने और अवैध संबंधों का आरोप लगाया था. प्रियंका ने इस बाबत पुलिस में शि‍कायत भी दर्ज करवाई थी, वहीं अब खबर है कि पति-पत्नी के बीच लिखि‍त समझौता हो गया है और प्रियंका ने अपनी शि‍कायत वापस ले ली है.

Advertisement
X
'आप' विधायक राखी बिडलान की भाभी प्रियंका
'आप' विधायक राखी बिडलान की भाभी प्रियंका

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिडलान की भाभी प्रियंका ने अपने पति विक्रम पर मारपीट करने और अवैध संबंधों का आरोप लगाया था. प्रियंका ने इस बाबत पुलिस में शि‍कायत भी दर्ज करवाई थी, वहीं अब खबर है कि पति-पत्नी के बीच लिखि‍त समझौता हो गया है और प्रियंका ने अपनी शि‍कायत वापस ले ली है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रियंका ने रोहिणी साउथ पुलिस थाने में दर्ज अपनी शि‍कायत में विक्रम पर बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि प्रियंका के बदन पर कई जगह चोट के निशान भी हैं. पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा था.

वहीं, इस पूरे मसले से दिल्ली की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिडलान ने किनारा कर लिया है. बिडलान ने कहा कि उनका अपने दोनों भाइयों से कोई संबंध नहीं है और जो कोई भी महिला पर अत्याचार करता है, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जानी चाहिए.

शिकायत के किया था अवैध संबंधों का जिक्र
बता दें कि राखी बिडलान की भाभी ने अपनी शि‍कायत में आरोप लगाया था कि विक्रम अक्सर उनके साथ मारपीट करता है. खासकर जब से राखी विधायक बनी है विक्रम के हौसले बढ़ गए हैं और मारपीट की घटना भी बढ़ गई है. मारपीट की यह घटना जितनी चौंकाने वाली है, वजह उतनी ही शर्मनाक. प्रियांका ने आरोप लगाया कि उसके पति विक्रम के कई लड़कियों से अवैध सबंध हैं. ऐसे में जब कभी वह इस पर ऐतराज जताती है, विक्रम उसकी पिटाई करता है. प्रियंका का कहना है कि उसके पास विक्रम का स्टिंग है, जिसमें उसके अवैध रिश्ते साबित होते हैं.

Advertisement
Advertisement