scorecardresearch
 

DND टोल बंद करने की मांग, विरोध में निकाली रैली

नोएडा की तमाम संस्थाओं को मिलकर बनाई गई एक प्रमुख संस्था जनहित मोर्चा के संयोजन में यह मार्च निकाला गया. जनहित मोर्चा के संयोजक नवाब सिंह नागर ने बताया कि किस तरह से डीएनडी प्रशासन हजारों लोगों को रोजाना लूट रहा है.

Advertisement
X
जनहित मोर्चा के संयोजन में यह मार्च निकाला
जनहित मोर्चा के संयोजन में यह मार्च निकाला

Advertisement

दिल्ली-नोएडा डीएनडी एक्सप्रेस वे पर लग रहे टोल के विरोध में नोएडा की तमाम संस्थाओं ने मिलकर एक रैली निकाली. यह रैली पूरे नोएडा से होकर ग्रेटर नोएडा तक पहुंची.

इसी क्रम में डीएनडी पर नोएडा की सभी संस्थाओं ने मिलकर एक बड़ा प्रदर्शन रखा है और कहा है कि 28 तारीख को डीएनडी को अनिश्चितकालीन के लिए टोल फ्री कर दिया जाएगा.

जबरन पैसा लेने का आरोप
नोएडा की तमाम संस्थाओं को मिलकर बनाई गई एक प्रमुख संस्था जनहित मोर्चा के संयोजन में यह मार्च निकाला गया. जनहित मोर्चा के संयोजक नवाब सिंह नागर ने बताया कि किस तरह से डीएनडी प्रशासन हजारों लोगों को रोजाना लूट रहा है. जो करार डैडी ने किया है उस हिसाब से अगले 30 साल डीएनडी यूं ही लोगों की जेब से नाजायज पैसा वसूलता रहेगा.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा तक निकली रैली
इस रैली में सैकड़ों बाइक और कारों के साथ लोग मौजूद थे. रैली की शुरुआत नोएडा सेक्टर 33 के रजिस्ट्री कार्यालय से हुई, उसके बाद बाइक और कार की रैली नोएडा के तमाम सेक्टरों से होते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर निकल गई.

रैली संयोजक का कहना है कि जिस तरह से डीएनडी प्रशासन रोजाना लाखों लोगों को लूट रहा है, उसके खिलाफ इस तरह का पूरे नोएडा में माहौल बनाया जाएगा और 28 तारीख को अनिश्चितकालीन के लिए डीएनडी को फ्री कर दिया जाए.

कई हजार करोड़ का घाटा
दरअसल 28 अगस्त को नोएडा की तमाम संस्थाएं मिलकर डीएनडी प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन बड़ा प्रदर्शन करने वाली है, जिसके मद्देनजर रविवार से ही तैयारियां शुरु कर दी हैं. आपको बता दें डीएनडी का मामला पहले से ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है. हाईकोर्ट में डीएनडी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अभी भी उससे कई हजार करोड़ का घाटा हो रहा है, ऐसे में जब तक पूरा घाटा रिकवर नहीं हो जाता तब तक वह टोल बंद नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement