AAP की रैली के दौरान खुदकुशी की घटना पर बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री किसान को न बचाने के अपने गंभीर अपराध को ढकने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने किसान का इस्तेमाल राजनीति में मोहरे के तौर पर किया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा, ‘केजरीवाल गरीब किसान को नहीं बचाने के अपने गंभीर अपराध को ढकने का प्रयास कर रहे हैं जो उनकी आंखों के सामने मर रहा था. यह केवल आपराधिक लापरवाही नहीं है बल्कि आपराधिक षड्यंत्र की तरह लगता है. मामले में कानून अपना काम करेगा.’
बीजेपी ने बुधवार को यहां AAP की रैली में घटी घटना को लेकर केजरीवाल के माफी मांगने पर भी उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि पार्टी ने राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह को खुदकुशी के लिए उकसाकर उसे राजनीति में मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया.
नकवी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गरीबों की दशा बदलने का दावा करने वाली AAP पार्टी लीपापोती की कोशिश में लगी है. इस बीच पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘किसान को खुदकुशी के लिए उकसाना और उसके आत्महत्या करने के बाद भी रैली को जारी रखना...यह राजनीति है. हमने राजनीति नहीं की.’ केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि अब यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या दिल्ली सुरक्षित हाथों में है.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि क्या एक माफी से गलती को भुलाया जा सकता है और क्या एक जिंदगी की भरपाई की जा सकती है.
बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि केजरीवाल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का उपदेश दे रहे हैं जबकि उन्हें पहले खुद के लिए और अपने साथियों के लिए इन मानदंडों का इस्तेमाल करना चाहिए.