वित्तमंत्री अरुण जेटली के मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पैरवी कर रहे देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी ने केस छोड़ने के बाद एक बड़ा बयान दिया है. राम जेठमलानी ने दावा किया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ अपमाजनक शब्दों का इस्तेमाल करने की नसीहत खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी थी. जेठमलानी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने कई बार वित्त मंत्री के खिलाफ गलत शब्द बोले हैं.
केजरीवाल के जवाब से नाराज जेठमलानी
गौरतलब है कि जेठमलानी ने 20 जुलाई को खत लिखकर सूचना दी थी कि वे अब मानहानि मामले में सीएम केजरीवाल की पैरवी नहीं करेंगे. दरअसल जेठमलानी दिल्ली के सीएम से इस बात पर खफा हैं कि उन्होंने कोर्ट में कहा है कि जेटली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल उनके वकील (राम जेठमलानी) ने अपनी तरफ से किया. केजरीवाल को लिखे खत में जेठमलानी ने कहा, 'जब अरुण जेटली ने पहला मुकदमा दायर किया था, आप मेरे पास पैरवी कराने के लिए आए. आप खुद से पूछें कि आपने कितनी बार जेटली के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.'
Excerpts from Ram Jethmalani's letter dated 20.7.2017 to Delhi CM Arvind Kejriwal on defamation suit filed by Arun Jaitley against Kejriwal pic.twitter.com/oiRbCuvEQj
— ANI (@ANI_news) July 29, 2017
DDCA केस में जेटली के खिलाफ आरोप
केजरीवाल ने DDCA (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) घोटाले में जेटली पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया गया. सीएम केजरीवाल को जेठमलानी ने खत में लिखा, 'आपने मुझे सैंकड़ो बार जेटली को सबक सिखाने को कहा. पिछले कुछ हफ्तों में आप मुझसे बहुत कम वक्त के लिए मिले. जबकि आपके सहयोगी राघव चड्ढा और एडवोकेट अनुपम श्रीवास्तव इस मामले में मुझे विवरण देते रहे हैं.'
ये है जेठमलानी की दलील
आपको बता दें कि 17 मई, 2017 को दिल्ली हाई कोर्ट में राम जेठमलानी ने अरुण जेटली को एक आपत्तिजनक शब्द कहा, जिस पर जेटली ने एक और मानहानि के केस की चेतावनी दी. जेठमलानी ने कहा कि ये शब्द उन्होंने केजरीवाल से पूछकर कहा है, इस पर जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ दूसरा मानहानि का मुकदमा कर दिया. लेकिन कोर्ट को दिए अपने लिखित जवाब में केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश जेठमलानी को नहीं दिया.