देश के जाने माने वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल अदालत में उनकी पैरवी की फीस नहीं देते हैं तो वे उन्हें गरीब क्लाइंट समझ लेंगे. बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि केस में वे कानूनी खर्चे सरकारी खजाने से चुकाने की कोशिश कर रहे हैं.
जेठमलानी ने क्या कहा?
'मैं सिर्फ अमीरों से पैसे लेता हूं, गरीबों के लिए मैं तो फ्री में काम करता हूं. ये सब अरुण जेटली का करा धराया है जो मेरे क्रॉस-एग्जामिनेशन से डरे हुए हैं. अगर दिल्ली सरकार या वह (केजरीवाल) पेमेंट नहीं करते हैं तो मैं उन्हें एक गरीब क्लाइंट समझूंगा.'
Even now if govt (Delhi) doesn't pay or he can't pay will appear for free,will treat him(Kejriwal) as one of my poor clients: Ram Jethmalani pic.twitter.com/YwT9OdwiOI
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
'केजरीवाल का निजी केस'
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये केजरीवाल का पर्सनल केस है. ये जेटली जी और उनके परिवार को बदनाम करने का प्रयास था. ऐसे में इसका पैसा सरकार क्यों भरेगी. उन्होंने कहा कि जो केस का खर्च होगा वो केजरीवाल को अपनी जेब से भरना होगा. हालांकि राम जेठमलानी ने इसे निजी केस मानने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सीएम होते हुए टिप्पणी की थी.
क्या बोले लालू?
राम जेठमलानी के बयान पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'ठीक है, उनको पैसे की क्या कमी है चाचा को. हमारे जितने केस हैं, हम लोगों से तो एक भी पैसा नहीं लिया.'
क्या है मामला?