scorecardresearch
 

रामनिवास गोयल लगातार दूसरी बार बने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष

प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा के सेंट्रल हाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. 61 विधायकों ने हिंदी में, 3 विधायकों ने उर्दू में, 2 विधायकों ने मैथिली और एक विधायक ने अंग्रेजी और एक अन्य विधायक ने पंजाबी भाषा में शपथ ली.

Advertisement
X
रामनिवास गोयल निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए (फोटो- पंकज जैन)
रामनिवास गोयल निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए (फोटो- पंकज जैन)

Advertisement

  • प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल ने विधायकों को दिलाई शपथ
  • रामनिवास गोयल को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना गया

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नव गठित सरकार का पहला विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हुआ. तीन दिन चलने वाले विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल ने नव निर्वाचित सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक रामनिवास गोयल को सातवीं  विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.

वह लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष चुने गए हैं. उनके नाम का प्रस्ताव उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रखा था. जिसका सभी ने समर्थन किया. अब 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल विधानसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

आप विधायक शोएब इकबाल को सोमवार सुबह 9.30 बजे उपराज्यपाल ने राजनिवास पर प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. शोएब इकबाल मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से छठी बार विधायक चुने गए हैं. जिसके बाद दिल्ली की सातवीं विधानसभा के पहले तीन दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई.

प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा के सेंट्रल हाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. 61 विधायकों ने हिंदी में, 3 विधायकों ने उर्दू में, 2 विधायकों ने मैथिली और एक विधायक ने अंग्रेजी और एक अन्य विधायक ने पंजाबी भाषा में शपथ ली.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  ने आप विधायक रामनिवास गोयल के नाम का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष के लिए रखा. जिसका विधायक कुलदीप कुमार, सतेंद्र जैन, प्रवीण कुमार, दिनेश मोहनिया, एसके बग्गा, विशेष रवि और राघव चड्ढा ने समर्थन किया. जिसके बाद ध्वनि मत से प्रस्ताव को पास कर दिया गया.

लगातार दूसरी बार बने अध्यक्ष

इसी के साथ रामनिवास गोयल लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए. आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के दौरान भी रामनिवास गोयल ही विधानसभा अध्यक्ष थे. स्पीकर चुने जाने के ठीक बाद अरविंद केजरीवाल ने रामनिवास गोयल को गले से लगा लिया.

Advertisement

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामनिवास गोयल को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि रामनिवास गोयल जी को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. इससे स्पष्ट है कि पक्ष और विपक्ष दोनों का ही उन पर पूरा भरोसा है.

और पढ़ें- दिल्ली विधानसभा सत्र आज से, सदन में विपक्ष का चेहरा बने रामवीर बिधूडी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते पांच साल में हमने देखा कि रामनिवास गोयल सदन के भीष्मपितामह की तरह रहे. विपक्ष को भी उन्होंने शिकायत का कोई मौका नहीं दिया. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि रामनिवास गोयल की अध्यक्षता में आने वाला पांच साल भी अच्छे होंगे. सदन दिल्ली का मंदिर है, जो लोगों ने भरोसा जताया है, उसे पूरा करेंगे.

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी रामनिवास गोयल को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर सभी विधायकों की तरफ से उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन में दिल्ली में विकास की नई गाथा लिखी गई. आपके नेतृत्व में फिर से दिल्ली विधानसभा विकास की राह पर दिल्ली को तेजी से ले जाएगी.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी रामनिवास गोयल को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सदन चलने में वे पूरा सहयोग करेंगे.

Advertisement

और पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों ने लगाए जय बजरंगबली के जयकारे

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर विजय मिली है. वहीं, बीजेपी के खाते में 8 सीटें आई थी.

Advertisement
Advertisement