राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. हाई कोर्ट ने इस ओर सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली, केंद्र और एमसीडी तीनों को नोटिस थमा दिया है, वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि दिल्ली और केंद्र दोनों ही सरकारें डेंगू से लड़ने में नाकाम रही हैं. उन्होंने डेंगू के इलाज के लिए नुस्खे भी बताए.
योग गुरु ने गुरुवार को बताया कि गिलोय, एलोवेरा, पपीते का पत्ता और अनार का जूस डेंगू भगाएगा. रामदेव ने कहा, 'एलोपैथी से ज्यादा दमदार जड़ी-बूटियां हैं. जिसने इसके नुस्खे को अपनाया, उसको फायदा हुआ. जहां मेडिकल साइंस की हद खत्म होती है, आयुर्वेद वहीं से शुरू होता है.'
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामदेव अपने साथ कई ऐसे डेंगू मरीजों को भी लेकर आए थे, जो अब बीमारी से निजात पा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये केस स्टडी के रूप में लाए गए हैं और इनकी मेडिकल रिपोर्ट भी साथ है.
'मैं कोई प्रचार नहीं कर रहा'
रामदेव ने केंद्र और दिल्ली की सरकार को डेंगू रोकने में नाकाम बताते हुए कहा कि समय रहते सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंची हैं. 'खुद का प्रचार करने' के सवाल पर योग गुरु ने कहा, 'मैं कोई मार्केटिंग नहीं कर रहा. इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट बाजार में उलब्ध है. पश्चिमी देशों की कंपनियां जहां इसके लिए 1200 रुपये से अधिक पैसा वसूलती है, हम बहुत कम पैसों में उपलब्ध करवाते हैं.' रामदेव ने कहा कि उनके उत्पादों में कैमिकल नहीं होता.
योग गुरु ने अस्पतालों के फ्लोर को गौमूत्र से साफ करने की सलाह दी है.