साउथ दिल्ली से बीजेपी संसद रमेश बिधूड़ी ने आज सीएम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन किया, काफी तादाद में लोग यहां पहुंचे. बिधूड़ी का कहना था कि दिल्ली सरकार तालाबों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती. वो केवल राज्यसभा के लिए सीटें बेच रही है.
रमेश बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली में तालाबों की हालत बहुत खराब है. लोग वहां कुड़ा जलाते हैं जिससे प्रदूषण होता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसानों को दोष देने से अच्छा दिल्ली है कि केजरीवाल कुछ कम कर लें. उनका कहना था कि केजरीवाल दिल्ली में जहां दिखेंगे हम वहां उनका मुंह काला करेंगे.
तालाबों की दशा सुधारने के लिए सरकार को लिखी 15 चिट्ठी
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि हरियाणा और पंजाब के किसानों को केजरीवाल दोष देते हैं कि इनके पराली जलाने से प्रदूषण होता है, मगर दिल्ली में तालाब हैं जहां लोग कूड़ा जलाते हैं. जिससे प्रदूषण हो रहा है, इसे रोका जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल सरकार को 15 बार चिट्ठी लिख चुका हूं, लेकिन एक बार भी जवाब नहीं आया. वहीं 6 बार गोपाल राय से मिल चुका हूं लेकिन ये लोग कुछ नहीं करते. अब हम केजरीवाल का घेराव करेंगे. दिल्ली में जहां भी केजरीवाल दिखेंगे, उनका मुंह काला करेंगे. आज दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधुरी ने मुख्यमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा. इस प्रदर्शन में उनका साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित दिल्ली के कई पार्षदों ने भी दिया.